Loading...

स्लम सॉकर द्वारा 19 जुलाई से बधिरों की फुटबॉल प्रतियोगिता

                         


बोखारा स्थित स्लम सॉकर अकादमी के मैदान पर होगा आयोजन

नागपुर। स्लम सॉकर, नागपुर की ओर से 19 और 20 जुलाई को बोखारा स्थित स्लम सॉकर अकादमी के मैदान पर बधिर खिलाड़ियों के लिए छह-सदस्यीय टीमों के बीच  फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस अनोखी प्रतियोगिता में महाराष्ट्र तथा आस-पास के राज्यों की कई पुरुष टीमें भाग लेंगी। यह जानकारी स्लम सॉकर के सीईओ डॉ. अभिजीत बारसे ने दी।

इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बधिर युवाओं में फुटबॉल प्रतिभा की खोज करना और उनमें टीम भावना विकसित करना है। उल्लेखनीय है कि यह प्रतियोगिता स्लम सॉकर द्वारा प्रशिक्षित और हाल ही में मुंबई में आयोजित डी-लाइसेंस फुटबॉल कोचिंग कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले बधिर युवाओं द्वारा आयोजित और संचालित की जाएगी। यह प्रतियोगिता पिछले छह वर्षों से सफलतापूर्वक चल रहे स्लम सॉकर के "डेफ किड्स गोल" (DKG) कार्यक्रम का हिस्सा है। 

इस कार्यक्रम ने बधिर बच्चों और युवाओं को खेल में भाग लेने के लिए एक सुरक्षित और सशक्त मंच प्रदान किया है। इस मंच की मदद से बधिर युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है और उन्हें मुख्यधारा में लाने में सहायता मिलती है। इसके साथ ही, भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अन्य शहरों के बधिर फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ संवाद स्थापित करने का भी सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।

डॉ. बारसे के अनुसार, यह प्रतियोगिता सिर्फ फुटबॉल तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा अवसर है जो समाज और बधिर समुदाय के बीच की दूरी को मिटाने, उनकी क्षमताओं और सपनों का सम्मान करने का कार्य करेगा । अधिक जानकारी के लिए स्लम सॉकर की प्रोजेक्ट मैनेजर शिवानी चौधरी (9096744516) से संपर्क किया जा सकता है।
समाचार 2768229585043769430
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list