बोखारा में बधिरों की फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_484.html
कोल्हापुर टीम बनी विजेता, मुंबई उपविजेता
नागपुर। स्लम सॉकर नागपुर की ओर से बोखारा स्थित स्लम सॉकर अकादमी के मैदान पर मूक -बधिर खिलाड़ियों के लिए सिक्स-ए-साइड फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता को उत्साहजनक प्रतिसाद मिला, जिसमें कोल्हापुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेतेपद प्राप्त किया, जबकि मुंबई की टीम उपविजेता रही।
एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में कोल्हापुर ने मुंबई को 1- 0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। निर्णायक गोल रितेश शेलके ने मारा. मैच के तुरंत बाद प्रमुख अतिथि जिला महिला व बाल विकास अधिकारी रणजीत कुरे के हाथों विजेता टीम को विजयी चषक प्रदान किया गया। उपविजेता मुंबई टीम को भी आकर्षक ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंच पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी मुश्ताक पठान, हुडकेश्वर स्थित निवासी मूकबधिर विद्यालय के प्राचार्य राजेश कांडेकर, स्लम सॉकर के सीईओ डॉ. अभिजीत बारसे तथा क्रीड़ा विकास संस्था की एचआर महिमा बारसे उपस्थित थीं। सभी गणमान्य अतिथियों ने सहभागी बधिर खिलाड़ियों की प्रतिभा और कौशल की सराहना की।
दो दिन चले इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र तथा अन्य राज्यों से आए 60 से अधिक बधिर पुरुष खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य मूक -बधिर युवाओं में फुटबॉल प्रतिभा की खोज करना और उनमें टीम भावना का विकास करना था। खिलाड़ियों ने आयोजन समिति का उत्तम मंच और अवसर प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया। स्पर्धा को सफल बनाने में स्लम सॉकर की प्रोजेक्ट मैनेजर शिवानी चौधरी, शिबा मार्कस, देवांग छाया, पंच बादल, ईशा, सजल, दर्शन, विक्की और श्वेता मूनमून ने विशेष मेहनत की।