Pages

24 सितंबर, 2023

29 से संतश्री प्रेमधन लालनजी के मुखारविंद से श्री भागवत पुराण महायज्ञ


अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन नागपुर द्वारा आयोजन

नागपुर। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा नक्षत्र हाॅल, एंप्रेस सिटी, काॅटन मार्केट में 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रोज दोपहर 3:00 से 6:30 बजे तक वृंदावन निवासी व्यास पीठाचार्य संत श्री प्रेमधन लालनजी के मुखारविंद से श्री भागवत पुराण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रचार मंत्री कविता खेमका ने बताया कि गुरुदेव श्री प्रेमधन लालनजी का 24 सितम्बर को नागपुर आगमन हो रहा है। गुरुजी एक अन्य आयोजन हेतु एयरपोर्ट से ही सीधे गोंदिया के लिए रवाना होंगे।
अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल, सचिव माया शर्मा, गायत्री  पनपालिया शारदा मेंहाडिया, डॉ सरोज पसारी, सुमन मालू, शोभा लोया, मंजू हुरकट आदि बहने नागपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत कर अगवानी करेंगे।