Pages

22 सितंबर, 2023

उप्पलवाडी में शिवसेना, भारतीय कामगार संघटना की शाखा का उदघाटन

नागपुर। शिवसेना, भारतीय कामगार संघटना, माथाडी और जनरल कामगार यूनियन, नागपुर के उप्पल वाडी परिसर में स्टेवॉल कंपनी में कामगार संघटना की शाखा का उदघाटन, भारतीय कामगार संघटना नागपुर के जिल्हाध्यक्ष राजेश रंगारी के हस्ते किया गया।

इस उदघाटन कार्यक्रम में पूर्व विदर्भ संघटक सुरेश साखरे, ग्रामीण जिल्हा संघटक राधेश्याम हटवार , ज्येष्ठ शिवसैनिक श्याम चौधरी, शहर संघटिका अर्चना बडोले, उप जिला प्रमुख गजानन चकोले, युवा सेना के कामठी प्रमुख अल्पेश पाटिल, कार्यक्रम के आयोजक और कामठी प्रमुख मनोहर आगुतले, राधिका हेडाऊ, बेसा बेलतारोडी प्रमुख नरेंद्र मरघड़े, उमेश डेकाते, 

उप्पल वाडी स्टेवोल कंपनी के कामगार प्रमुख प्रफुल रामटेके, उप प्रमुख पंकज वासनिक, शशिकांत खोबरागड़े, जयेश साखरे, विकास मेश्राम, धनराज सतनूरकर, संदीप सोमकुवार, विनीत सहारे, संजय ठाकरे, निशिकांत मेश्राम, कुणाल गजघाटे, दिलीप माटे, उमेश चाकोले, सुरेश भगत तथा और भी भारी संख्या में कामगार मौजूद थे।