Pages

12 नवंबर, 2023

आई एस एस एस उत्तराखंड टीम ने मनाया वसुबारस

नागपुर/ऋषिकेश। पूरे विश्व के सिंधी समाज की एकमात्र रजिस्टर्ड संगठन इंटरनेशनल सिंधी समाज संघठन के अंतर्राष्ट्रीय फाउंडर अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि उत्तराखंड टीम ने शुक्रवार को वसुबारस का पर्व धूमधाम से मनाया, अध्यक्ष डॉ रचना कुंदनानी ने बताया कि दीपावली के दो दिन पूर्व  यह त्योंहार मनाया जाता है, पीपल के पेड़ के नीचे गौ माता की पूजा आरती कर दीप  प्रज्वलन किये।

शाम 711 दीपक से पूजन आरती की गई, चने की दाल गुड फल फूल गाय का प्रिय चारा उसे भोग लगाया, परिसर में रंगोली सजा कर मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर गौमाता और बछड़े का पूजन समस्त टीम ने किया।
साध्वी उमा योगिनी माताजी का सभी ने आशीर्वाद लिया उन्हें भेंट स्वरूप उन्हें भेंट व दक्षिणा दी गई   ऋषिकेश पुष्कर मंदिर गौशाला ऋषिकेश में गौ सेवक राधेश्याम भैया ने बहुत मदद की  श्री नवीन कुंदनानी, सबको बहुत आनंद आया।

इस मौके पर श्रीमती माया चंदानी, श्रीमती उषा छाबड़ा, मोहिनी अरोड़ा, डॉ रचना कुंदनानी, श्रीमती आयुषी चिचरा, डॉक्टर सिमरन कुंदनानी अमृत  कुंदनानी उपस्थित रहे आदरणीय अंजू  पावहा, डॉ दीपिका संगतानी, सुनीता कुकरेजा ,शिखा ब्रेजा सबका सहयोग रहा