Pages

22 नवंबर, 2023

किशोर कन्हेरे के जन्मदिन के अवसर पर शिवसेना कार्यकर्ताओं एवं माथाडी संगठन द्वारा वृद्धाश्रम में फल वितरण एवं केक काटा


नागपुर। मंगलवार 21 नवंबर की सुबह, शिवसेना प्रवक्ता और नागपुर सुधार  प्रन्यास के पूर्व ट्रस्टी ओबीसी नेता किशोर कन्हेरे का जन्मदिन मदर टेरेसा वृद्धाश्रम, काटोल नाका चौक में बुजुर्गों को फल बांटकर और केक काटकर मनाया गया। 


इस अवसर पर राजेश रंगारी जिला अध्यक्ष शिव सेना भारतीय मजदूर संघ, श्याम चौधरी, श्रीमती अर्चनाताई बडोले जिला संघ चालक, गजानन चकोले उपजिला प्रमुख, समीर मेश्राम जिला प्रमुख ग्रामीण, रमेश फुले, ऋषि करोंदे, ईश्वर बर्डे, गणेश मस्के, अंकित बघेल, अजय दलाल, सुनील खोतकर, 


सुजाता बोंद्रे, अश्विन बागड़े, सुवर्णा रामटेके, नरेंद्र मार्गडे, उमेश डेकाटे, रवि रागित, संजय शेवाले, दीपक कालबंदे, सिधू कोमजवार, रमेश गिरडकर, प्रभाकर अंजनकर, संजोग राठौड़, विकास अंभोरे, नाना लोखंडे, मिलिंद येवले बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।