Pages

20 दिसंबर, 2023

छात्रों को साइकलें - सिलाई मशीनें भेंट दी


इनर व्हील क्लब का उपक्रम


नागपुर। इनर व्हील क्लब नागपुर की ओर से सेंटेनरी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आई डबल्यू सी 303 शीलाजी देशमुख ने जवाहर कान्वेंट स्कूल में विभिन्न विषयों से चित्रित दीवारों का कायाकल्प तथा ईको ब्रिक्स से बनाए हुए इनर व्हील कट्टा, नागपुर माध्यमिक शाला में स्वाति रूचंदानी द्वारा दी जाने वाली व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रकल्प का भी उदघाटन किया। डिस्ट्रिक्ट गोल रे...  युवा कन्या सशक्तिकरण के तहत क्लब ने 6 लड़कियों को 6 सिलाई मशीनें तथा 5 विद्यार्थियों को साइकिलें भेंट की। 


एसोसिएशन गोल के तहत क्लब ने शिक्षा 360 डिग्री, शैक्षणिक सामग्री वितरण, खेल सामग्री वितरण,चार सिलिंग पंखे भेंट तथा शालेय जूते वितरण आदि प्रकल्प लिए। जवाहर कान्वेंट स्कूल में आंखों की जांच शिविर तथा स्वच्छ शौचालय जैसे प्रकल्प भी चलाये गए। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष मनीषा चौधरी, सेंटेनरी प्रेसिडेंट निशा दुआ, वाइस प्रेसिडेंट आशा चौधरी, सहसचिव प्रतिभा आसुदानी, सीसी मनीषा गायकवाड, आई एस ओ अंजली जोशी, सीसीसीसी नीलिमा मलानी, कल्पना शर्मा, विद्या नायडू, दीपा धवन, भूतपूर्व अध्यक्ष वंदना शर्मा, रश्मि कौरानी, शोभा भगिया तथा क्लब के सदस्य उपस्थित थे ।