Pages

05 दिसंबर, 2023

रोटरी क्लब वेस्ट ने शांति विद्या भवन स्कूल के जरूरतमंद विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित कीं


नागपुर/हिंगना। रोटरी क्लब वेस्ट (पश्चिम) ने शांति विद्या भवन स्कूल के जरूरतमंद विद्यार्थियों को 20 साइकिलें वितरित कीं. 30 नवंबर को कुसुमताई वानखेड़े ऑडिटोरियम, शंकर नगर में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था.  


उसमें शांति विद्या भवन हिंदी हाई स्कूल डिगडोह के विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित की गईं. इस अवसर पर रोटरी क्लब (पश्चिम) के अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, विद्यालय की कोषाध्यक्ष डॉ. सुषमा पनकुले और स्कूल की प्राचार्या ममता विष्णु ढोरे उपस्थित थे.