Pages

02 अप्रैल, 2024

खामला में नितिन गडकरी का जंगी स्वागत




प्रकाश तोतवानी ने की आगवानी

नागपुर। पूर्व पार्षद प्रकाश तोतवानी एवं युवा क्रांति मंच के पंजू तोतवानी के संयोजन में सिंध माता मंडल, न्यू पूज्य सिंधी पंचायत, खामला युवा क्रांति मंच, एकता माता पंच कमेटी, रामभक्त हनुमान मंदिर पंच कमेटी, व्यंकटेश नगर, पांडे ले ऑउट वरिष्ठ नागरिक मंडल शिव नगर - श्याम नगर समिति, जूनी बस्ती, खामला, कल्याण समिति प्रताप नगर - शांति निकेतन युवक मंडल सहित अनेक संस्थाओं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज खामला में हजारों की संख्या में उपस्थित रहकर भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी का जंगी स्वागत किया. 


युवा क्रांति मंच के पंजू तोतवानी ने क्रेन के माध्यम से विशाल हार पहनाकर गडकरी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का स्वागत किया. शिवानी दानी, संदीप गवई, किशोर खोबगड़े सहित बड़ी संख्या में नेता मौजूद थे. पूर्व पार्षद संजय बोंडे, ईश्वर भोसकर, राजू गंगवानी, न्यू पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष परमानंद शंभुवानी, मोहन चोईथानी, नारायण भोजवानी, विजय निखारे, डॉ. आनंद शर्मा, महेश उपदेव, दत्तात्रेय माटे, रवि नासिकवार, उमेश देशमुख, दशरथ दोरखंडे, ओमप्रकाश वरदानी, राजन रामचंदानी, सोहेल खान, रामचंद्र छतानी, राहुल तोतवानी,  दामू मोरे, सुरेंद्र भेंडे, आशीष वरदानी, शंकर पंजवानी सहित हजारों कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही. नितिन गडकरी के जंगी स्वागत की तैयारियों में पूर्व रात्रि से सुबह तक राहुल तोतवानी सहित अन्य की विशेष मेहनत और योगदान दिखाई दे रहा था।