Pages

12 मई, 2024

उमड़ते ज़ज्बात


जीवन संवेदनाओं से भरा 
दुख सुख लाड प्यार से हरा 
याद आती है मधुर यादें 
आँखों से ज़ज्बात उमड पाडते हैं 

दिल में दफन कई राज है 
प्यार दोस्ती एहसास साथ है 
सामने आते वह हसीन पल
आँखों से ज़ज्बात उमड पड़ते है

माता - पिता, बहन, भाई का साथ 
रिश्तों की  बगिया प्यारा सा एहसास, 
सब छुट गया कमाने, दौलत बनाने में     
आँखों से  ज़ज्बात उमड पडते है ।

पाला पोसा बिटिया को बड़ा किया 
वर ढूंढा अपने से जुदा किया
बचपन याद आता है मैं शादी नहिं करूंगी 
आँखों से ज़ज्बात उमड पढ़ते हैं ।

- मेघा अग्रवाल

 नागपुर (महाराष्ट्र)