Pages

16 अप्रैल, 2025

आमगांव में डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर जयंती पर किया मट्ठा वितरण


नागपुर/आमगांव। डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर जयंती निमित्त महाराष्ट्र पत्रकार संघ, आमगांव द्वारा मट्ठा वितरण किया गया। 
उद्घघाटक के रूप मे पोलिस निरीक्षक टी. ए. राणे एवं प्रमुख अतिथि के रूप मे भोला गुप्ता (राज्य सम्पर्क प्रमुख, महाराष्ट्र पत्रकार संघ) महेंद्र मेश्राम (सचिव, चंद्रमनी बौद्ध विहार समिति) रवि क्षीरसागर, (पूर्व उपसरपंच, ग्राम पंचायत रिसामा), प्रमुख  व्यवसायी राजेश अग्रवाल, गोशाला सेवा समिति, धानोली के अध्यक्ष श्यामू मेश्राम, प्रशांत रावते, पिकेश शेंडे उपस्थित थे।

सभी समाज बंधु ने मट्ठा का भरपूर आनंद लिया। संघ अध्यक्ष जितेन्द्र पटले ने अतिथियों का स्वागत किया संघ के गोंदिया जिला उपाध्यक्ष डी. के. भगत, तालुका उपाध्यक्ष नरेंद्र निखारे, सहसचिव नरेश बोपचे, प्रचार प्रमुख मनोज भालाधरे, राकेश रामटेके, हेमंत  शर्मा, राजेश मानकर, संजू खोटोले उपस्थित थे। संचालन जितेन्द्र पटले व आभार संजू खोटोले ने माना।