आरएसटी कैंसर हॉस्पिटल में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की मनाई जयंती
नागपुर। राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की 116वीं जयंती आरएसटी कैंसर हॉस्पिटल में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुदेव सेवा मंडल द्वारा प्रस्तुत भजन से हुई। इसके पश्चात महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया गया। इसके बाद तुकडोजी महाराज के जीवनकार्य पर आधारित प्रस्तुति दी गई। अस्पताल के नए प्रमोशनल वीडियो का उद्घाटन भी इस अवसर पर किया गया।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण हॉस्पिटल के अतिरिक्त निदेशक डॉ. विकास धानोरकर ने दिया। उन्होंने राष्ट्रसंत के विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। कैंसर रिलीफ सोसाइटी के उपाध्यक्ष सुनील केदार और कोषाध्यक्ष सुरेश केवलरामानी ने तुकडोजी महाराज के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अपने विचार साझा किए। इसके पश्चात गुरुदेव सेवा मंडल के श्री तायवड़े, एडवोकेट भोयर, और डॉ. लुंगे ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर दो कैंसर से विजयी रहे मरीजों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. बी. के. शर्मा ने किया। इस दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रश्मी राऊत, डॉ. करतार सिंह, डॉ. मयूर दैगावने, डॉ. रेवु शिवकला, डॉ. प्रशांत सोमकुवर, हॉस्पिटल स्टाफ और गुरुदेव सेवा मंडल के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित थे, तथा पत्रकार द्वय श्री रत्नाकर और श्री उदय सोनावणे भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।