महामंडलेश्वर भास्करानंद जी महाराज की अमृतवाणी में धर्म, भक्ति और सत्संग का अमूल्य लाभ प्राप्त होगा
नागपुर। श्री लालसोट ब्राह्मण सभा के तत्वाधान में आयोजित समिति द्वारा श्रीमद्भागवत कथा 15 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक परशुराम मंदिर चांडक लेआउट, कॉटन मार्केट, नागपुर में कथा वाचक - परम पूज्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर भास्करानंद जी महाराज (वृंदावन/हरिद्वार) उनकी मधुर एवं दिव्य अमृतवाणी से समस्त समाज को धर्म, भक्ति और सत्संग का अमूल्य लाभ प्राप्त होगा। इस पावन अवसर पर समाज के सभी श्रद्धालु बंधुओं से निवेदन है कि वे तन, मन, धन से सहयोग प्रदान कर इस दिव्य आयोजन को सफल बनाने में भागीदार बनें। यह आयोजन हम सभी की आस्था, परंपरा और एकता का प्रतीक है।
कलश यात्रा दिनांक 15 सितंबर सुबह 9:00. बजे. गीता मंदिर से निकलकर आज्ञाराम देवी चौक से होकर दादाजी धूनी वाला मंदिर कॉटन मार्केट चौक घाट रोड होते हुए श्री परशुराम मंदिर चांडक लेआउट पहुंचेंगी। सभी महिलाएं एवं समाज बंधु सह परिवार कलश. शोभा यात्रा में सम्मिलित होने की कृपा करें। कथा का समय दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 तक रहेगा, उसके बाद भोजन प्रसादी प्रतिदिन रखी गई है। जीस समाज बंधू धर्म प्रेमी भगवत भक्त को निमंत्रण पत्रिका नहीं मिली वह इस पत्र को स्वीकार करें एवं भागवत कथा का आनंद लेवे। आपका सहयोग ही हमारी शक्ति है। चंद्रशेखर (पाखला) अध्यक्ष - श्री लालसोट ब्राह्मण सभा, ओमप्रकाश जोशी (थलोजिया) अध्यक्ष - श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति एवं समस्त कार्यकारिणी। संपर्क हेतु : 9373381388/ 9823036514/ 9422109163/ 9834438466/ 9822221129)