Pages

17 सितंबर, 2025

डॉ. आंबेडकर कॉलेज में हिन्दी दिवस मनाया गया


भाषाएं संपर्क और संवाद का माध्यम न कि विवाद का - प्रा. सूरज तेलंग

स्थानीय डॉ आंबेडकर कॉलेज, दीक्षाभूमि में हिंदी दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
हिंदी के प्राध्यापक सूरज तेलंग ने कहा कि "भूमंडलीकरण और हिन्दी के जादू से आज हिंदी भाषा विश्व पटल पर पहुंच चुकी है,  उन्होंने भाषा विवाद पर कहा कि हिंदी, मराठी भाषाएं संस्कृत से ही जन्मी है इसलिए उनमें अटूट रिश्ता है, भाषाएं संपर्क और संवाद का माध्यम है ना कि विवाद का।" कार्यक्रम में कला वाणिज्य और विज्ञान की छात्रा और छात्राओं ने हिंदी साहित्य पर भाषण व कविताओं की प्रस्तुति दी। 

छात्रा कु. वंशिका जेठानी और कु. समीक्षा इंगुलकर की प्रस्तुतियां विशेष रूप से प्रभावित रही। कार्यक्रम के दौरान हिंदी भाषा पर रोचक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी पहेली, बिखरे अक्षरों का अर्थपूर्ण शब्द और कहावत पहचाने जैसे हिंदी पर आधारित खेलों में शिक्षकों व विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करके उनका प्रोत्साहन बढ़ाया गया। कला - वाणिज्य विभाग के पर्यवेक्षक प्राध्यापक विकास सिडाम ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने करने के लिए महापुरुषों से प्रेरणा लेने की बात कही। 

प्रा.रितु कनौजिया ने हरिवंश राय बच्चन जी की कविता की प्रस्तुति दी,  सभी ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए हिंदी भाषा के प्रति अपने प्रेम और समर्पण को दिखाया। इस अवसर पर कई शिक्षकों की उपस्थिति रही। जिनमें प्रा. सतीश कर्पे, .प्रा रितु कनौजिया, प्रा. कीर्ति बोपचे, प्रा. विनीत झामरे, प्रा. प्रफुल्ल ब्राह्मणे, प्रा. ज्योयता राय, प्रा. नीलिमा ठाकरे, प्रा. प्रभजोत कौर नय्यर , प्रा. रश्मि झलके , प्रा. समीक्षा मोरे, प्रा. खुशबू अडवाणी, प्रा. सूरज सहारे, प्रा. शुभम अंभोरे, प्रा. पुष्पचंद्र मेश्राम आदि की प्रमुख उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रा. सूरज तेलंग ने किया  और धन्यवाद ज्ञापन छात्रा समीक्षा इंगुलकर ने किया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. दीपा पान्हेकर तथा उपप्राचार्या श्रीमती  हर्षा बोरकर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए और हिंदी दिवस के लिए शुभकामनाएं दी।