Pages

16 सितंबर, 2025

जैन दवाखाने में निशुल्क कैंसर एवं रोग निदान शिविर संपन्न


240 मरीजों ने लाभ लिया

नागपुर। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ इतवारी द्वारा संचालित जैन दवाखाने में आज भव्य निशुल्क कैंसर एवं रोग निदान शिविर संपन्न हुआ जिसमें प्रमुखता से संघ के अध्यक्ष सुरेश ओस्तवाल भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं  जैन दवाखाना समिति के संयोजक डॉ सुभाष कोटेचा स्वामी विवेकानंद बहुउद्देशीय सेवा संस्था श्री कृष्णा नगर के अध्यक्ष जयपाल ताकोते, लोकेश बरडीया, अशोक बरडीया, केतन सेठिया, अजीत गोलेच्छा उपस्थित थे। शिविर में स्वामी विवेकानंद बहुउद्देशीय संस्था द्वारा ब्रेस्ट स्कैनिंग निशुल्क चेक अप तथा जैन दवाखाना द्वारा आंखों की जांच, दांतो की जांच एवं चिकित्सा, फिजियोथैरेपी की जांच एव चिकित्सा, स्त्री रोग तज्ञ, फिजिशियन आदि ने सेवाएं दी। जिसमें 240 मरीजो ने लाभ लिया शिविर में स्व. कपिल दुग्गड परिवार की ओर से सुमित दुग्गड ने आर्थिक सहयोग दिया 


इस अवसरपर ब्लड शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर टेस्ट, विटामिन D3 मल्टीविटामिन, कैल्शियम की टैबलेट्स निशुल्क मरीजों को वितरित की गई। संयोजक डॉ सुभाष कोटेचा ने अपने वक्तव्य में कहा कि जैन दवाखाना पिछले 50 वर्षों से निराधार, निराश्रित, गरिब मरीजो को सेवाएं दे रहा है। यहां पर करीब 50 डॉक्टर्स अपनी सेवाएं देते हैं कम से कम खर्चे में यहां पर ट्रीटमेंट उपलब्ध है, हार्ट के ऑपरेशन, ब्रेन सर्जरी ,कैंसर सर्जरी, ऑर्थो सर्जरी, स्पाइन सर्जरी, बहोत सी सर्जरी निशुल्क  करने के लिए सहयोग करते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ रसना सारड़ा, डॉ. सुरभी जैन डॉ. नम्रता शिंदेकर डॉ  अजय शाह ,डॉ समीक्षा जैन डॉ निदा शेख डॉ सिमरन जयसवाल डॉ. काजल शर्मा डॉ. बिलकिस  खान, स्मिता पटेल, रविंद्र पाटिल (नेत्र तज्ञ), वीणा गुप्ता आदि ने सहयोग दिया जैन दवाखाना समिति सदस्यों एवं कर्मचारियों ने शिविर को सफल बनाने में अथक प्रयास किये।