नागपुर। जाने माने साहित्यकार, सामाजिक कार्य कर्ता योग प्रशिक्षक जयप्रकाश सूर्यवंशी को इसी माह मे उनके द्वारा लिखकर भेजी गई तथा पाठको द्वारा रचना पाठ चयन पर तथा रचनाओ पर 5930 ग्रीन कार्ड प्राप्त होने पर राष्ट्रीय साहित्यिक मंच नई दिल्ली नोयडा की संस्था द्वारा नागपुर आकर लाल बहादुर शास्त्री साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित होने के पश्चात जयपुर राजस्थान की सामाजिक रजिस्टर्ड संस्था श्री सत्य इंदिरा फाउंडेशन राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत संस्था ने जयप्रकाश सूर्यवंशी द्वारा अनेक सामाजिक क्षेत्र मे समाज मे निस्वार्थ सेवा, करूणा और समर्पण की भावनाए मानवता के कल्याण हेतु अनुकरणीय, उत्कृष्ट योगदान के लिए सेवा समर्पण सम्मान से सम्मानित किया।
यह सम्मान डाक द्वारा प्राप्त होने पर नागपुर महात्मा फुले कार्पोरेशन गारडन सुयोग नगर श्रीनगर मे, ज्येष्ठ नागरिक योग मंडल के सभी योग सदस्य, सभी शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारी के उपस्थित मे सम्मान स्मृति चिन्ह, मेडल से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. गेडाम, मध्य रेल्वे के संरक्षा अधिकारी ए. आर. बोकडे, महाराष्ट्र बैंक से सेवानिवृत्त शामकुवर, कोल माईन से आर डी पाराशर तथा पुलिस विभाग से आवारे, यादव, प्राध्यापक दुपारे तथा महिला योग साधक पद्मा मेश्राम, आशा चिरवटकर, सुनिता, योग मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे।
आभार अरूण गुरुनुले एडवोकेट ने व्यक्त कर कार्य क्रम का समापन किया। इसी श्रंखला मे संस्था द्वारा अन्य सम्मान प्राप्त हुए है तथा आपके दवारा सेवा कार्य समय- समय पर किये जाते है।