Pages

13 सितंबर, 2025

कन्हेरे फाउंडेशन नागपुर एवं ईसीए टोल प्लाज़ा ने किया विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरण एवं मार्गदर्शन




नागपुर। कन्हेरे फाउंडेशन नागपुर एवं ईसीए टोल प्लाज़ा आरंभा के संयुक्त विद्यमान में आज जिला परिषद प्राथमिक केंद्र विद्यालय नंदोरी, तहसील समुद्रपुर के विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए। इस अवसर पर ईसीए टोल प्लाज़ा के परियोजना समन्वयक अजय महादुरे, भाजपा जिला सचिव संजय डेहने, मंगेश राऊत, विजय गवली, कन्हेरे फाउंडेशन के सहसचिव श्याम चौधरी, प्रदीप मंगेकर, मनोहर कंदुरके, मुख्याध्यापिका निर्मला निखाडे, ऋषी कारुंडे, ईश्वर बरडे, किशोर गायधने, पुणम रोहणकर, हेमा मडावी, किशोर मानकर, आकाश वाकेकर, पंकज गंथाडे, वैभव वैद्य, चेतन छापेकर, प्रकाश वासाड, राजु शेरकुरे, नागो रोहणकर, दिनेश जवादे, प्रदीप गावंडे, इरफान शेख सहित पदाधिकारी, शिक्षकवृंद एवं अन्य मान्यवर उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सूत्रसंचालन पौर्णिमा धात्रक ने किया तथा आभार प्रदर्शन मुख्याध्यापिका निर्मला निखाडे ने व्यक्त किया। मार्गदर्शन करते हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियों को केवल शैक्षणिक सामग्री ही नहीं, बल्कि शिक्षा का महत्व, परिश्रम का मूल्य और उज्ज्वल भविष्य के लिए सही दिशा के बारे में भी प्रेरित किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि – “शिक्षा ही असली हथियार है, जिसके बल पर हम समाज और देश की प्रगति कर सकते हैं। ईमानदारी, अनुशासन और मेहनत से पढ़ाई करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी।” इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।