Pages

16 सितंबर, 2025

विजयिनी सखी मंच ने किया श्री माँ के चरणों में हवन


नागपुर। विजयिनी सखी मंच के पाक्षिक कार्यक्रम की श्रृंखला में 'सौभाग्यपूर्ण पल शुभांक- 108 (10)(90) के अंतर्गत, विजयिनी सखी मंच की सखियों ने एक जैसी पारंपरिक पोशाक में,श्री माँ के चरणों में हवन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। 


विजयिनी पूनम हिंदुस्तानी, विजयिनी शीला श्रीरसागर, विजयिनी मनीषा सराफ़, विजयिनी मनीषा चौधरी, विजयिनी सोनिया करवति, विजयिनी मौसमी परतेकी विशेष रूप से उपस्थित रही। मोहन नगर शिव मंदिर के सभी पदाधिकारियों का विशेष आभार सहयोग प्रदान करने के लिए ।