Pages

08 दिसंबर, 2025

अगरकर विद्या भवन हिंगणघाट में इन-हाउस ट्रेनिंग सेशन हुआ


नागपुर। अगरकर विद्या भवन, हिंगणघाट के सभी टीचर्स ने NEP और करिकुलम एनरिचमेंट एक्टिविटीज़ के महत्व टॉपिक पर 2 घंटे का इन-हाउस ट्रेनिंग सेशन अटेंड किया। रिसोर्स पर्सन सीनियर प्रिंसिपल और यूनाइटेड स्कूल्स ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ इंडिया के एग्जीक्यूटिव काउंसिल मेंबर श्री राजेंद्र मिश्रा थे। स्कूल मैनेजमेंट ने श्री राजेंद्र मिश्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। 

सेशन की शुरुआत NCF 2023 पर एक छोटे नोट के साथ हुई। रिसोर्स पर्सन राजेंद्र मिश्रा ने NCF के मतलब और महत्व और NEP पर इसके असर पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि NCF का मकसद सभी स्टूडेंट्स को अच्छी क्वालिटी की एजुकेशन तक बराबर पहुँच देना है, चाहे उनका सोशियो-इकोनॉमिक बैकग्राउंड या दूसरे अंतर कुछ भी हों। उन्होंने NCF के डोमेन के बारे में भी बताया। 

टीचर्स ने सेशन का मज़ा लिया और उन्होंने NCF के छह पिलर्स के बारे में बताया। सेशन के आखिरी हिस्से में, रिसोर्स पर्सन राजेंद्र मिश्रा ने NEP के ज़रूरी पॉइंट्स पर रोशनी डाली। उन्होंने करिकुलम एनरिचमेंट एक्टिविटीज़ के महत्व और स्टूडेंट्स के पूरे डेवलपमेंट पर इसके असर पर भी रोशनी डाली। श्रीमती वैशाली ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।