Pages

07 दिसंबर, 2025

जरूरतमंदों में कंबल वितरित


नवोदय बिजनेस असोसिएशन का उपक्रम

नागपुर। ठंडी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नवोदय बिजनेस असोसिएशन की ओर से मंदिरों के बाहर सर्दी में ठिठुरतेर जरुरत लोगो में कंबलों का वितरण किया गया। चिंतेश्वर मंदिर, क्वेटा कॉलोनी के बाहर बैठे जरूरत मंद लोगों में संस्था अध्यक्ष मनोहरलाल आहूजा के नेतृत्व में, मंदिर के सचिव कृष्णा भाई गोटफोड़े के विशेष से सहयोग से उन सभी में सम्मान के साथ कम्बलों का वितरण किया व सभी सदस्यों ने उनसे चर्चा करते हुए उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। 

और आगे भी कोई न कोई सहायता उन तक पहुँचाते रहेंगे, ऐसा आश्वस्त किया। आहूजा ने कहा कि संस्था की ओर से आपस मे एक होकर खुद के सामर्थ्य  वितरण के कार्य काफी वर्षो से करते आ रहे औऱ आगे भी करते रहेंगे। मनोहरलाल आहुजा, कृष्णा भाई गोटफोड़े, लख्मीचंद थावनी, नरेश जुम्मानी, अशोक बम्ब, मनोज ठक्कर, हेमन्त साहू, नितिन उनखुटकर हितेश थावनी, कंचन थावनी, आनया थावनी सहित संस्था के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।