Pages

15 मई, 2024

माँ जैसी दीदी


माँ जैसी मेरी दीदी 
मेरी दीदी प्यारी है 
सबसे लाड दुलारी है 
बहन की प्यारी दीदी। 
मम्मी पापा की बिटिया रानी है। 

माँ जैसी मेरी दीदी सबसे प्यारी 
वह खुद भी पढ़ती मुझे पढ़ाती
दुनिया का अद्भुत ज्ञान बताती 
विज्ञान व गणित मुझे सिखाती 

माँ जैसी मेरी दीदी सबसे प्यारी
सबसे न्यारी करते हम नादानी है 
पर वो सबसे सयानी है
डांट से मुझे बचाती है 
हरदम प्यार लुटाती है

माँ  जैसी मेरी दीदी सबसे प्यारी 
बडे पेड़ की छाया सी
लहराते माँ  के आँचल सी 
शीतल मंद हवा जैसी 
हरदममेरे साथ खड़ी मेरी 
दीदी माँ  जैसी। 

- मिहुं अग्रवाल

   नागपुर (महाराष्ट्र)