Pages

15 मई, 2024

हम हमेशा वकीलों के हित में करेंगे कार्य : संजय जैन


अ. भा. संयुक्त अधिवक्ता मंच का यवतमाल में चिंतन शिविर संपन्न

नागपुर/यवतमाल। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत का चिंतन शिविर यवतमाल में जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सलाहकार अधिवक्ता भारत और के नेतृत्व में होटल राजनंदिनी में सोमवार को संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता यवतमाल जिला बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता संजय जैन ने की. जबकि राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य एवं महाराष्ट्र से प्रभारी अधिवक्ता छत्रपति शर्मा विशेष अतिथि तथा महाराष्ट्र प्रदेश युवा सचिव अधिवक्ता चंद्रशेखर राउत और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता मोरेश्वर उपासे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम में यवतमाल जिला बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित सदस्यों का सत्कार किया गया इस अवसर पर यवतमाल के निर्वाचित पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया गया. 


अपने संबोधन में यवतमाल जिला अध्यक्ष एडवोकेट भरत वोरा ने कहा कि इस मंच की स्थापना का मुख्य उद्देश्य वकीलों को  प्रोटेक्शन दिलाना है, मंच पिछले चार-पांच वर्षों से विभिन्न स्तर पर अपनी लढाई लड रहा है, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रकुमार वालेजा इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं. हमें भी यवतमाल के वकीलों को एक मंच पर लाकर उनके कंधे मजबूत करने चाहिए. राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य एवं प्रदेश सह प्रभारी अधिवक्ता छत्रपति शर्मा ने कहा कि यह मंच की कई वर्षों से अधिवक्ताओं के हित, कल्याण, सम्मान और सुरक्षा के लिए संघर्षरत है, वंशिका राष्ट्रीय अधिवेशन 31 मई 2024 को मध्य प्रदेश की सीहोर में होने जा रहा है जिसकी तैयारी जोर-शोर से शुरू है, उन्होंने राष्ट्रीय अधिवेशन में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं को शामिल होने का आह्वान किया. एडवोकेट शर्मा ने कहा कि यह मंच वकीलों के आर्थिक, सामाजिक, राजकीय और व्यक्तिगत सुरक्षा के  साथ- साथ कनिष्ठ अधिवक्ताओं की समस्याओं को खत्म करने के लिए भी प्रयासरत है. 


अध्यक्ष पद से बोलते हुए यवतमाल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता संजय जैन ने कहा कि बार एसोसिएशन का पूरा सहयोग इस मंच को हमेशा मिलता रहेगा और हम कंधे से कंधा मिलाकर वकीलों के हित में कार्य करेंगे और वकीलों की हर समस्याओं को हल करने की कोशिश करेंगे. कार्यक्रम में यवतमाल जिला बार  के सचिव सचिव मनमोहन ठाकरे, पूर्व सचिव अधिवक्ता अनिल बजाज, विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलता के लिए सर्वश्री अधिवक्ता संतोष वर्मा, शीला सिडाम, वैभवी वोरा, रविंद्र हटवार, रोशन गजभिए, आनंद रूईकर, नवनीत राय, अवंती गुर्जर, राजू सावलानी, रमाकांत चौबे, दुर्गेशनि बिंजवा, रमाकांत दुबे आदि ने परिश्रम किया.