ब्रांड वॉक, स्पीड नेटवर्किंग रहा सुपरहिट महिला ऑन्टरप्रेनिओर्स का लगा हुजूम
नागपुर/मुम्बई। मुंबई की एक उभरती ग्लोबल कम्यूनिटी विंग्स ऑफ़ विमेन के तत्वाधान में विगत शनिवार 14 सितंबर 2025 को क्षत्रभुज नसी॔ स्कूल ऑडिटोरियम में एक नेटवर्किंग कार्यक्रम न्यारी नारी (सीजन 3) का भव्य आयोजन किया गया जिसमें महानगर की सैकड़ों सशक्त महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। कार्यक्रम की सूत्रधार वॉव विंग्स ऑफ वुमेन की फाउंडर बिन्दु प्रदीप के अनुसार इस कार्यक्रम को महिलाओं द्वारा एक दूसरे का सपोर्ट करके, एक दूसरे से सीखकर अपने बिजनेस में ग्रो करके सशक्त बनाने के उद्देश्य से क्यूरेट किया गया था जिसमें भारी संख्या में मुंबई की ऑन्टरप्रेनिओर्स महिलाओं ने रजिस्टर किया था और सभी ने उपस्थिति दर्ज कर तथा विभिन्न गतिविधियों में उत्साह दिखाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गौरतलब हो कि विविध पृष्ठभूमि की करीब 10000+ महिलाओं को नेटवर्किंग से जोड़ने वाली कम्यूनिटी द्वारा लगातार तीसरे साल सम्पन्न इस कार्यक्रम को चार सेग्मेंट में बांटा गया था, जिसमें स्ट्रेट फ्रॉम द एक्सपर्टस, फ़ाउंडर्स ओपन माइक, ब्रांड वॉक, तथा स्पीड नेटवर्किंग रखा गया था जिसे प्रतिभागियों ने बहुत पसंद किया। मुख्य वक्ताओं में चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेता जैन, प्रोफेसर तथा कॉर्पोरेट ट्रेनर जयश्री राममोहन, तथा बिहेवियरल ट्रेनर साई कुलकर्णी रहे तथा उसके पश्चात ब्रांड वॉक में शहर की कई उभरती महिला उद्यमियों ने अपनी कंपनियों का जमकर प्रचार किया और रैम्प वॉक भी किया। साथ ही कुछ प्रायोजकों ने अपने सफलता की कहानी से अवगत कराया ताकि कार्यक्रम में पधारे सभी ऑन्टरप्रेनिओर्स को प्रेरणा मिले।
इस पूरे आयोजन में अपना दिल ओ जान न्यौछावर करने वाली महिला शक्तियां बिन्दु प्रदीप, मनाली कामत, रीना बंग, निधि मेहता, प्रणति सावंत, नीलम गोर, साक्षी यादव, दीपा केडिया, कृति शर्मा, चित्रा सुनीता मुंद्रा, सोनल तथा दीप्ति और सहयोगी कींजल, शिल्पा, रीना गांधी, सोनल राजेन्द्र इत्यादि की विशेष भूमिका रही।
इस भव्य आयोजन में लेखिका, समाजसेवी , प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप ने बतौर स्पेशल गेस्ट शिरकत की। उनका विंग्स ऑफ वुमेन की फाउंडर बिन्दु प्रदीप द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। शशि दीप ने विंग्स ऑफ वुमेन को महिलाओं के सशक्तिकरण पर आधारित इस कार्यक्रम के लिए बधाईयाँ दी तथा उपस्थित सम्मानीय महिलाओं तथा ऑडियंस को संबोधित किया। ब्रेक में महिलाओं की शॉपिंग के लिए कुछ स्टॉलस भी लगे थे। अंत में स्पीड नेटवर्किंग तथा इंट्रेस्टिंग ऑन द स्पॉट गेम्स भी रखे गए। वॉट्सअप स्टैटस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कार, प्रायोजकों का सम्मान पूरा कार्यक्रम इतने स्ट्रेटजी के साथ ऑर्गनाइज किया गया था कि सभी उपस्थित ऑडियंस को बांधे रखा। गुडी बैग्स, स्वादिष्ट स्नेक्स चाय तथा रात्रि भोज और नेटवर्किंग, न्यारी नारी महिला शक्ति का एक परफेक्ट सेलिब्रेशन रहा। वॉव की सीईओ साक्षी यादव ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।