Pages

21 सितंबर, 2025

विमेंस कॉलेज ऑफ आर्ट एंड कॉमर्स में हिंदी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया


नागपुर। विमेंस कॉलेज ऑफ आर्ट एंड कॉमर्स, नंदनवन में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. मिलिंद गुल्लाने के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में अग्रेंजी विभाग प्रमुख प्रोफेसर अय्यूब खान सर उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता डॉ. प्रभाकर मोटघरे सर(वाणिज्य विभाग) ने की। 


इस अवसर पर आयोजित काव्य वाचन प्रतियोगिता में 12 से अधिक छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक मंडल की अध्यापिका श्रद्धा अग्रवाल और डॉ. ब्राह्मणकर मैडम (वाणिज्य विभाग)ने किया। कार्यक्रम की संयोजन डॉ. युगेश्वरी डबली (तुलसकर) ने किया। 


कार्यक्रम का संचालन बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा भूमिका वर्मा ने सुचारू रूप से किया तथा आभार प्रदर्शन हर्षिता करमे ने व्यक्त किया। प्राध्यापक, प्राध्यापिकाएँ, कर्मचारी तथा छात्राओं के सक्रिय सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।