Pages

10 सितंबर, 2025

रामभक्त पंचमुखी हनुमान मंदिर में सामुहिक आरती


नागपुर। विजयिनी सखी मंच के पाक्षिक कार्यक्रम की श्रृंखला में 'सौभाग्यपूर्ण पल के अंतर्गत, विजयिनी सखी मंच की सखियों ने एक जैसी पारंपरिक पोशाक में तथा एक जैसी सजी हुई थाली से बाबुलखेड़ा स्थित रामभक्त पंचमुखी हनुमान जी के श्रीचरणों में सामूहिक आरती अर्पित की। जिसमे भारतीय जनता पार्टी की नागपुर महिला मोर्चा की उपाध्यक्षा वैशाली चोपड़े विशेष रूप से उपस्थित थी। 


पूनम हिंदुस्तानी, रिता राऊत, रामकुमारी कर्नाहके, मनीषा चौधरी, सोनिया करे ने विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया। बाबुलखेड़ा के पदाधिकारी का सौभाग्यपूर्ण पल के लिए सहयोग प्रदान करने के  लिए आभार व्यक्त किया गया।