रामभक्त पंचमुखी हनुमान मंदिर में सामुहिक आरती
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_13.html?m=0
नागपुर। विजयिनी सखी मंच के पाक्षिक कार्यक्रम की श्रृंखला में 'सौभाग्यपूर्ण पल के अंतर्गत, विजयिनी सखी मंच की सखियों ने एक जैसी पारंपरिक पोशाक में तथा एक जैसी सजी हुई थाली से बाबुलखेड़ा स्थित रामभक्त पंचमुखी हनुमान जी के श्रीचरणों में सामूहिक आरती अर्पित की। जिसमे भारतीय जनता पार्टी की नागपुर महिला मोर्चा की उपाध्यक्षा वैशाली चोपड़े विशेष रूप से उपस्थित थी।