Loading...

चिकित्सकों द्वारा रंगोत्सव रागों पर आधारित गीत संगीत संध्या की प्रस्तुती


नागपुर। डॉ. दिनकर हरदास हॉल आय.एम.ए. अनेक्स (न्यु बिल्डींग) नॉर्थ अंबाझरी रोड, नागपुर में आयोजित इस समारोह में नागपुर के विविध चिकित्सकों की विशेष प्रस्तुती सदाबहार गीतों का गुलदस्ता नये और पुराने मधुर गीतों का संगम का‌ लुफ्त उठाने जेष्ठ नागरिक, विद्यार्थी, वैद्यकीय तज्ञ, भारी मात्रा में उपस्थिति दर्ज की। 

प्रारंभ में 3 : 30 पर डॉ. शंकर खोबरागड़े द्वारा मधुमेह पर और उसके दुष्परिणाम पर व्याख्यान दिया गया और इसे बचाने के लिए उचित सावधानियां खान-पान पर नियंत्रण दवाइयां और रक्त शर्करा स्तर सीमित रखने पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर प्रमुख उपस्थिति अतिथी डॉ. गोविंद वर्मा, डॉ. उदय बोधनकर, डॉ. अजीज खान, डॉ. आनंद शर्मा, संजय अगरवाल, श्री रत्नाकर, डॉ. मदन कापरे, शरद गांधी आदि थे।

गायक कलाकार : डॉ. निकुंज पवार, डॉ. किरण सोमकुंवर, डॉ. अमृता सिंघम, डॉ. मुकुंद हुद्दार, डॉ. दिव्या जैन, डॉ. हसन मिर्झा, डॉ. प्रविण लांबाडे, डॉ. दिपक गुप्ता, डॉ. प्राची संचेती, डॉ. मंगला घोडेस्वार आदि ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. बी. के. शर्मा और डॉ. मुकुंद गनेरीवाल थे। संगीत नियोजन महेंद्र ढोले सहित अन्य वादक कलाकार ने पेश किया।
समाचार 2272255176294318343
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list