Pages

07 सितंबर, 2025

ईद मिलादु- उन- न्नबी के अवसर पर मिठाइयाँ और शर्बत का किया वितरण


नागपुर। सदर हल्दिराम चौक में ईद मिलादु- उन- न्नबी के अवसर पर लोगों को मिठाइयाँ और शर्बत का वितरण किया गया। इस अवसर पर सदर पुलिस विभाग के सीनियर अधिकारी अमोल देशमुख और पीआए राहुल तासरे को शाल पहनना कर सत्कार किया गया तथा अन्य पुलिस कर्मियों का भी फूल देकर सत्कार किया गया। 

इस अवसर पर मोहम्मद शामिम, इमरान खान, प्रदेश सचिव सय्यद मुमताज़, डॉ अमार सोबानी, मोहम्मद उझर, मोहम्मद आसरलान, मुजाहिदी शेख, सय्यद अमान, आदिल शेख, मोहम्मद शहबाज़, मोहम्मद समीर, शाहिद अली, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद आदिल ने प्रोग्राम को सफल बनाने में मदद की।