नागपुर। जमाते इस्लामी हिन्द कामठी की ओर से जश्ने ईद मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में ५३लोगों ने रक्तदान किया शासकीय मेडिकल कॉलेज नागपुर से रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं संस्था की आओर से उपहार दिया गया।
इस अवसर पर जमात के मौलाना सिराजुद्दीन, मोईन अख्तर, मो.ज़हूर, मज़हर इमाम, मास्टर रफीक़ ए एस, प्रो.इसरार अहमद, हिन्दी, मराठी, उर्दू कवि हास्य व्यंग्य शिल्पी जमील अंसारी तथा अनेक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की सफलता के लिए परिश्रम किया। अंसारी ने मौके पर रक्तदान के महत्व पर कविता तैयार कर कार्यक्रम में प्रस्तुत की जिसे काव्य प्रेमीयों ने खूब सराहा।