Pages

07 सितंबर, 2025

विजयिनी सखी मंच ने सामूहिक कलश आरती अर्पित की


नागपुर। विजयिनी सखी मंच के पाक्षिक कार्यक्रम की श्रृंखला में 'सौभाग्यपूर्ण पल शुभांक- 9(77)( 87) के अंतर्गत, गणेशोत्सव के शुभ अवसर पर विजयिनी सखी मंच की सखियों ने एक जैसी पारंपरिक पोशाक में तथा एक जैसे सजे हुए कलश से जागृतेश्वर के राजा श्रीदेव बप्पा को सामूहिक कलश आरती अर्पित की।


विजयिनी पूनम हिंदुस्तानी, विजयिनी रूबी दास, विजयिनी जिन्नी सुदर्शन, विजयिनी ज्योति रेवतकर
, विजयिनी सुनीता  सिंह, विजयिनी राजश्री वाघेला, विजयिनी  रूपल वाघेला, विजयिनी हिना वाघेला, विजयिनी  हिना गज़वानी, विजयिनी रिता राऊत, विजयिनी मनीषा चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रही। जागृतेश्वर गणेशोत्सव मंडल का विशेष आभार सौभाग्यपूर्ण पल में हमें निमंत्रित करने के लिए।