नागपुर/हिंगणा। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग के निवास स्थान पर स्थापित श्री गणेश का विसर्जन घर पर ही पर्यावरण अनुकूल तरीके से किया गया। इसके लिए विशेष जलकुंड तैयार कर विधिवत विसर्जन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग के साथ नागपुर जिला परिषद में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व गटनेता दिनेश बंग, महेश बंग, हिरू बंग, अरुणा बंग तथा बंग परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए घर के स्तर पर ही बप्पा का विसर्जन करने का बंग परिवार का यह उपक्रम विशेष रूप से सराहनीय ठहरा है।