श्रद्धा सहित किया संतों का पुण्य स्मरण
नागपुर। जरीपटका स्थित संत गोदड़ी वाले धाम में भक्तों ने श्रद्धा सहित बाबा हरदासराम साहिब और बाबा गेलाराम साहिब का श्राद्ध महोत्सव पर पुण्य स्मरण किया. सुबह हवन पूजा के पश्चात हनुमान चालीसा पाठ, मदाह साहिब, आरती, पल्लव का आयोजन हुआ. दरबार की संत मंडलियों ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किए. भक्तों को लंगर महाप्रसाद का वितरण किया गया.
उदासी दरबार के दादा सन्मुखदास उदासी, तुलसीदास खुशालानी, भाई शामनदास तुलस्वानी, पी. डी. केवलरामानी, सारस्वत सिन्ध ब्राह्मण मंडल के पं. सुनील महाराज, नरेश त्रिवेदी, पं. महेश कुमार शर्मा, राजेश शर्मा व अन्य को ब्रह्मभोज कराया गया. विधिवत कन्यापूजन भी हुआ. सफलतार्थ अध्यक्ष घनश्याम कुकरेजा, सचिव अनिल कुकरेजा, नंदलाल कांजन, जगदीश वंजानी, विनोद कुकरेजा, श्यामलाल हेमराजानी, हरीश हरवानी, रमेश मंशानी, सुरेश ठारवानी, भागचंद केवलरामानी, नंदलाल चावला व महिला समिति ने प्रयास किए.