Pages

15 सितंबर, 2025

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच नागपुर द्वारा विश्व हिंदी दिवस मनाया गया


नागपुर। विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में 12 सितंबर को महानगर पालिका दुर्गा नगर माध्यमिक शाला जूना सूबेदार लेआउट एक्सटेंशन में हिंदी दिवस राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की नागपुर शाखा द्वारा मनाया गया। सर्वप्रथम सरस्वती माता की फोटो को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया तथा इसी के साथ विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात मंच में आसीन शाला की प्राचार्य मंजूषा अचकारपोहरे मैडम, मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष धारणा अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष ममता शर्मा, जिला मंत्री मोना पुरोहित इनका स्वागत पौधे देकर शाला की शिक्षकों द्वारा किया गया।

इस अवसर में स्कूल के छात्र और छात्राओं ने हिंदी भाषा मे कविता, कहानी, भाषण और पथनाट्य प्रस्तुत कर समा बाँध दिया तथा कार्यक्रम का सुंदर संचालन  छात्रा कुमारी अनुष्का इंगोले ने किया। व्यास पीठ पर आसीन कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्य  मंजूषा मैडम ने बच्चों को मातृभाषा के साथ-साथ हिंदी भाषा के उपयोग की आवश्यकता पर जोर दिया मंच की जिला मंत्री ममता शर्मा ने हिंदी के महत्व को बताया, धारणा अवस्थी ने राष्ट्रभाषा हिंदी का सम्मान किये जाने पर जोर दिया। लगभग 20 विधार्थियों ने सहभाग कार्यक्रम के अंत मे धारणा  अवस्थी ने शिक्षकों को भी एक मिनट का खेल खिलाया, जिसमें श्रीमती प्रीति पांडे ने पहला स्थान प्राप्त किया। द्वितीय अर्चना काताडे एवं तृतीय प्रीति भोयर और मोनिका दलदले ने प्राप्त किया।

मंच की धारणा अवस्थी ,ममता शर्मा एवं मोना पुरोहित ने मिलकर कार्यक्रम में सहभाग किया विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप कार्डबोर्ड प्रदान किया एवं शिक्षकों को उपहार  स्वरूप पुस्तक भेट की। कार्यक्रम में सभी शिक्षक गण जिसमे रतन गिरने प्रीति पांडे अर्चना कातडे, श्रीकांत गडकरी शाहीन शेख, मोनिका दलदले, नेहा धकाते, पूजा भारती, तेजस्विनी तारेकर और आशा मडावी उपस्थित रही। कार्यक्रम यशस्वी रूप से संपन्न हुआ। राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका शर्मा ने विश्व हिंदी दिवस की सभी को बधाई दी और कार्यक्रम लिए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की।