Pages

27 अप्रैल, 2025

इशारा


इशारा

उसने यह किया,
उसने वह भी किया,
जो भी किया
इशारे पे किया,

इस पार
दोनों लड़ें ,
लड़कर मर मिटे,

मुस्कान है
होंठों पर किसी के,
सरहद के उस पार।

डॉ. शिवनारायण आचार्य ‘शिव’

नागपुर, महाराष्ट्र