नागपुर/मुंबई। बांद्रा मुंबई निवासी विज़न इंडिया ग्रुप के भारत प्रमुख तथा प्रसिद्ध समाजसेवी स्वप्निल रानी नंदकुमार को भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी के जन्म दिवस पर उनके संसदीय क्षेत्र श्री क्षेत्र काशी में संध्या समय विधिवत चार मुख्य पंडित के सानिध्य में शिवलिंग की पूजा करने का सर्वोच्च सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया की धुआंधार तेज वर्षा में काशी विश्वेश्वर का पूजन जीवन का सर्वोच्च क्षण था।
श्री स्वप्निल ने खुशी व्यक्त किया कि नए भारत के निर्माण में महान नेता श्री नरेंद्र मोदीजी के ग्रामीण और शहरी विकास में महान नेता के महान योगदान की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उपस्थित वाराणसी एवं निकटतम क्षेत्र के ज्येष्ठ पुलिस अधिकारियों की सेवाओ को देखकर उनका भी मनपूर्वक आभार माना।