कामगार सेल पार्टी की रीढ़ की हड्डी : अहिरकर
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_523.html
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कामगार सेल की नागपुर शहर कार्यकारिणी घोषित
नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नागपुर शहर (कामगार सेल) के पदाधिकारियों के नियुक्ति कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रा. का. पा शहर अध्यक्ष अनिल अहिरकर ने संबोधित करते हुए कहा कि कामगार सेल पार्टी की रीढ़ की हड्डी है।
वर्तमान समय मे इस क्षेत्र में काम करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लोगो की समस्या का समाधान करते हुए शासन द्वारा उन्हे मदद पहुचाने का काम कामगार सेल द्वारा किया जाए। गरीब व श्रमिक क्षेत्रो में संजय गांधी निराधार योजना, राशन कार्ड इत्यादि ज्वलंत कार्यो को कामगार सेल के पदाधिकारियों ने प्रमुखता से हाथ में लेना चाहिए।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक दीनानाथ पडोळे, प्रदेश उपाध्यक्ष बजरंगसिंह परिहार, प्रदेश सेवादल कार्याध्यक्ष जान्बाजी मस्के, शहर उपाध्यक्ष श्रीकांत शिवनकर, धनंजय देशमुख, डॉ प्रशांत बनकर, राजेश माकडे, लक्ष्मण वाढबुधे, अविनाश शेरेकर, रवि पराते, जतिन मलखान ने मार्गदर्शन किया।
प्रस्ताविक कामगार सेल के अध्यक्ष विक्रम परिहार, संचालन जागेश्वर वर्मा व आभार प्रदर्शन आशीष वर्मा ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनीष सागर, शरद शाहू, रमेश काले, सुरेश दीक्षित, राधेश्याम वर्मा, नवरोज लालनी, बंटी बिसेन, शेख समीर, पंकज गुप्ता, रवि यादव, हेमंत ठुठेजा, गौरव गुप्ता, सुनीता माहुले, दीपक वंजारी, आशीष गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, प्रणय रामटेके, विकास रोकड़े, प्रवीण देवीकर, राहुल पौनिकर, रवि धकाते, याकूब खान, नंदकिशोर नंदनवार, प्रवीण हेड़ाऊ, अरुण सानन, संतोष गुप्ता, राजेश वाड़ीकर, रितेश रामबंसी, लकी खुराना, सुधाकर शेंडे, विजय लोणारे, दीलिप टाकलकर, योगेश ढ़वले, राजू लिल्हारे, आनंदी बावनकर, यशवंत मारवाडे, भोजराज बोन्द्रे, शुभम सोनारे, रत्नदीप हुमने, अमन जैन आदि उपस्थित थे।