उम्मीद बगैर महिलाएं करती है जीवन समर्पित : चावला
रोचक स्पर्धा में कशिश - कृष्णा रहे सफल
नागपुर। पिंक कर्वज, इनर व्हील क्लब और एंजेल क्लब की ओर से बाल गोपालों के लिये सोशल मीडिया, कोविड 19 एवं स्त्री पुरुष से बेहतर कैसे विषय पर परिचर्चा, स्पर्धा का आयोजन किया गया. एंजेल क्लब की अध्यक्ष काजल आसुदानी से मिली जानकारी के अनुसार परिचर्चा, स्पर्धा में बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर अपने हुनर का कौशल दिखाया.
कार्यक्रम में प्रमुखता से इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष शोभा भाग्या, एंजेल क्लब की सचिव निशा चावला की उपस्थिति रही. निशा चावला ने अपने संबोधन में पुरुषों से बेहतर स्त्रियां इस पर अपने विचार रखते हुए कहा कि वैसे तो इस सृष्टि के पालन में स्त्री पुरूष का बराबर का योगदान हैं. पर इसमें कोई शक नही की महिलाएं पुरुषों से बेहतर हैं.
स्त्री इस सृष्टि की सृजनकर्ता हैं. शास्त्रों में भी देखा गया है देवियों के नाम का पहले ही उल्लेख रहता हैं जैसे राधा कृष्ण हो या सीताराम, लक्ष्मी नारायण, गौरी शंकर. महिलाएं बिना स्वार्थ, उम्मीद के अपना पूरा जीवन घर परिवार, समाज, अपने बच्चों पर समर्पित कर देती हैं. स्त्रियों में पुरुषों से ज्यादा सहनशक्ति होती हैं.
स्पर्धा में कड़े मुकाबले में कशिश रेवतानी ने अव्वल एवं कृष्णा धामेचा ने द्वितीय स्थान पाया. उत्साहवर्धन हेतु सभी स्पर्धकों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया. आयोजन को सफल बनाने में काजल आसुदानी के साथ पूजा वरदानी समस्त सदस्यों का योगदान रहा.