कोटपूतली में मीणा समाज का प्रतिभा व स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित
https://www.zeromilepress.com/2021/01/blog-post_608.html
आदिवासी मीणा संघ सीकर के अध्यक्ष राजकुमार जेफ का किया सम्मान
कोटपुतली। मीणा समाज के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं नव वर्ष 2021 स्नेह मिलन समारोह कोटपूतली जयपुर राजस्थान में हिंदी भाषीक कामगार संगठन के अध्यक्ष एवं आदिवासी मीणा सेवा संघ सीकर के अध्यक्ष राजकुमार जेफ का माला साफा एवं सम्मान पत्र देकर स्वागत किया।
भारत सरकार के पूर्व सेक्रेटरी एवं आयकर आयुक्त के.सी.घुमरिया, विधायक कांतिलाल मीणा, राष्ट्रीय मीणा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद जगदीश मीणा, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर गंगा सहाय मीणा, दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ अनिल मीणा, आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा, नयाबास के पूर्व सरपंच युवा नेता राजेश भाईडा़, भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक आर.सी.मीणा आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर राजकुमार जेफ ने कहा हमारे समाज के युवाओं को नौकर नहीं मालिक बनने की प्रेरणा लेनी चाहिए। हमारे समाज में जो कार्य करते हैं उनको उठाने की जरूरत है मृत्यु भोज, बाल विवाह, दहेज प्रथा को समाज से हटाना चाहिए।