Loading...

यूपीएससी के ऑप्शनल विषय में समाज कार्य का समावेश हो



केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को  समाज कार्य के राष्ट्रीय फोरम ने सौंपा ज्ञापन

नागपुर। यूपीएससी के आईएएस परीक्षा में ऑप्शनल विषय के रूप में समाज कार्य का समावेश करने की मांग का एक ज्ञापन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग  मंत्री श्री नितिन गडकरी को महाराष्ट्र समाज कार्य एजुकेटर्स, मैनेजमेंट एंड स्टॉप फोरम के अध्यक्ष डॉ चंदनसिंह रोटेले ने सौंपा। 

श्री गडकरी ने डॉ.रोटेले को आश्वस्त किया कि यह मांग का ज्ञापन वे संबंधित केंद्रीय मंत्री को अग्रेषित करेंगे। ज्ञापन में डॉ. रोटेले ने बताया कि समाज कार्य को भारत में शुरू हुए 80 वर्ष हो चुके हैं। 525 से अधिक समाज कार्य महाविद्यालय हैं और 5 लाख से भी अधिक विद्यार्थी समाज कार्य में उत्तीर्ण हैं। किन्तु फिर भी वे आईएएस बनने से वंचित है। 

ये समाज कार्य के साथ बड़ी नाइंसाफी है कि यूपीएससी के आईएएस परीक्षा में ऑप्शनल विषय के रूप में समाज कार्य का समावेश नहीं किया गया। समाज कार्य के आठवले समाज कार्य  महाविद्यालय, भंडारा,ऑरेंज सिटी कॉलेज आफ सोशल वर्क,नागपुर एवं अन्य समाज कार्य के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा यह मांग भी की जा रही थी कि समाज कार्य का यूपीएससी के आईएएस परीक्षा में समावेश हो।

उसी का संज्ञान लेते हुए डॉ. रोटेले ने यह ज्ञापन श्री गडकरी को सौंपा।ज्ञापन सौंपते समय रोटेले ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के निदेशक श्री केदार सिंह रोटेले भी उपस्थित थे। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश सरकार ने राज्य लोकसेवा आयोग में समाज कार्य का समावेश किया है। उन्होंने श्री गडकरी से शीघ्र मांग पूरी करने का निवेदन किया  है। उन्होंने उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी।

समाचार 7106474050372120799
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list