Loading...

जीवन के दिन छोटे सही...




पिता पुत्र ने खडा किया संगीत हंगामा 


नागपुर। जाने - माने गायक संजय बोरकर और उनके बेटे क्षितिज बोरकर ने एक के बाद एक शानदार गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया। पिता और पुत्र के बीच के इस मधुर समीकरण ने रसिक को खुश कर दिया। 
सेजल एंटरटेनमेंट ने रविवार 17 जनवरी को मधुर गीतों का एक कार्यक्रम 'मैं और मेरे पापा' प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम संजय बोरकर के फेसबुक पर लाइव प्रसारित किया गया था। कार्यक्रम के आयोजक सेजल बोरकर थी। कार्यक्रम की अवधारणा प्रतिमा बोरकर ने की थी। 

इस कार्यक्रम में बेटे क्षितिज बोरकर और पिता संजय बोरकर ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत जगजीत सिंह के हे राम हे राम यह भक्ति गीत के साथ हुई। लता मंगेशकर की मासूम फिल्म तुझसे नाराज नही, किशारकुमार त्रिवन के दिन छोटे सही, मो. रफी द्वारा गाए गए  मैने पुछा चांदसे जैसे गीतों की प्रस्‍तुती दी। 

दोनों ने 'हम तुम्‍हे कितना प्‍यार करेंगे' गीत गाकर एक दूसरे के प्रती अपने प्यार का इजहार किया। मै शायर तो नही, मितवा भूल ना जाना, रिमझीम गीरे सावन, इन दो पिता और पुत्रों ने दर्शकों का मनोंरजन किया।
कला 8299502818294439303
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list