Loading...

वीएसएसएस सदस्यो के लिए निःशुल्क डेंटल शिविर


उद्घाटन महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी करेंगे

नागपुर। विश्व सिंधी सेवा संगम के सभी टीम के सदस्यो के लिए रविवार को हनी अर्जुन कौशल्या भवन सी ए रोड, छापरू चौक के पहिले एच डी एफ सी बैंक के पास दूसरे मंजिले पर सेंट्रल इंडिया के सबसे बड़े दंत चिकित्सालय डेंटल पार्क में दोपहर 12 से 3 तक विश्व सिंधी सेवा संगम युवा महिला टीम द्वारा सभी टीम के भाइयो बहिनो और युवाओ के लिए निशुल्क दांतो की जांच का शिविर लगाया गया है। जिसका उद्घाटन महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी करेंगे। 


महिला अध्यक्ष डॉ हिना मुनियार प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहेगी।उपरोक्त जानकारी युवा टीम अध्यक्ष रीत रूपानी, कार्याध्यक्ष डॉ रिचा सुगंध महासचिव शिल्पा तलरेजा, उपाध्याय आँचल भोजवानी ने दी। 

डेंटल पार्क के संचालक डॉ कपिल वाघवानी और डॉ रिचा सुगंध अपनी निःशुल्क सेवाएं देंगी और दांत शिविर में अगर किसी को इलाज या दांत का कोई भी शल्यचिकित्सा करनी होंगी तो विश्व सिंधी सेवा संगम के सदस्यो को 25 प्रतिशत डिस्काउंट इलाज के लिए दिया जाएगा। 

युवा महिला टीम ने विश्व सिंधी सेवा संगम की समस्त टीम के भाइयो बहिनो और युवाओ को सपरिवार उपस्तिथि का आग्रह किया है।

सामाजिक 2227240358301462603
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list