कोरोना में कवियों की हालत पस्त : कवि तन्हा नागपुरी
https://www.zeromilepress.com/2021/03/blog-post_799.html?m=0
नागपुर। गत एक वर्ष से कोरोना के त्रासदी के कारण सार्वजनिक क्षेत्रों में होने वाले कवि सम्मेलन, मुशायरे के कार्यक्रम लोकडाउन के मद्देनजर बंद हो गये है। उल्लेखनीय है कि गणेशोत्सव, नवरात्र, और जंयती विशेष पर अनेक कवि सम्मेलन, मुशायरे के आयोजन में कलमकारों को कुछ रकम मिल जाया करती थी। लेकिन कोरोना के खौफ से वह सरकारी लाकडाउन के सख्ती से गत वर्ष से सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं के बराबर होने से कवि, शायरो की आर्थिक स्थिति पस्त और बदहाली में आ गई है।
इसलिए परिचित कवि तन्हा नागपुरी ने राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, पालकमंत्री नितिन राउत से कलमकारों को आर्थिक मदद देने की मांग विनम्रता से की है। कलमकार वैसे भी संकोची स्वभाव के होते है और कोराना के मार से उनका जीवन भूखमरी के कगार पर न पहुंचे इसलिए प्रशासन सहानुभूति के साथ कवियों को प्रोत्साहन देकर उन्हें आर्थिक स्थिति से उबारे ऐसा तन्हा नागपुरी ने कोराने के संकट में मजबूरी वश कहा है।