महापौर के हस्ते डॉ. हरीश वरभे सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2021/03/blog-post_943.html?m=0
बाबुलालजी टक्कामोरे स्मृति संस्था का कोविड योध्दा सम्मान
नागपुर। बाबुलालजी टक्कामोरे स्मृति संस्था द्वारा महापौर दयाशंकर तिवारी के शुभ हस्ते लाईफ लाईन ब्लड बैंक के कोविड योध्दा डॉ. हरीश वरभे का शाल, पुष्पगुच्छ एवं कोविड योध्दा सम्मान मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।
डॉ. हरीश वरभे ने कोरोना काल मे देश के सबसे बडे कोविड प्लाज्मा डोनेशन शिविर का आयोजन किया, जिसमे 96 दान दाताओ से प्लाज्मा दान किया। भारत की पहली आर बी डी प्लाज्मा बैंक की शुरुआत की। तथा आपने मध्य भारत मे तीन हजार से अधिक प्लाज्मा उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर महापौर दयाशंकर तिवारी ने डॉ. हरीश वरभे के कार्य की प्रशंसा की व जनता से निवेदन किया है कि जो लोग कोराना होने के बाद स्वस्थ हो गये। वे प्लाज्मा दान करने आगे आये व पीड़ित मरीजो को प्लाज्मा दान कर उन्हे स्वस्थ होने मे मदद करे। कोरोना से पिडीत मरीज को प्लाज्मा देने से वह जल्द से जल्द स्वस्थ होता है। प्लाज्मा डोनेट कर मरीजो को जीवन दान दे।
अजय टक्कामोरे ने डॉक्टर हरिश वरभे का व प्रविण सातवने व टीम का आभार माना। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्था के अजय टक्कामोरे, ब्रजभुषण शुक्ला, अजय गौर, प्रवीण सातवने उपस्थित थे।