पेड़ लगाने का लिया संकल्प
https://www.zeromilepress.com/2021/04/blog-post_1.html?m=0
करे पर्यावरण का संरक्षण : ऊषा आमेसर
नागपुर। आज नगर की प्रतिभावान कलाकार ऊषा आमेसर, समाजसेवी पूजा मोरयानी ने पर्यावरण के रक्षार्थ पेड़ लगाने का संदेश दिया. शुरुवात में रंग दिखा रही गर्मी से लोगों काफी हलाकान हो रहे हैं. आमेसर एवं मोरयानी पर्यावरण के हित मे पेड़ लगाने की अपील की हैं.
इस अवसर पर पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ, जीवन खुशहाल बनाओ का संदेश भी दिया गया. आमेसर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ लगाकर बच्चों की तरह उसके पालन की जवाबदेही लेनी चाहिए जिससे प्रकृति से हमे शुद्ध वायु प्राप्त होगी.