सोनपुर बस्ती के नाले की समस्या का दिया ज्ञापन
https://www.zeromilepress.com/2021/04/blog-post_2.html?m=0
नगरसेवक कमलेश चौधरी द्वारा महानगर पलिका के महापौर दयाशंकर तिवारी को सोनपुर बस्ती से जुड़े नाले की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता शाइस्ता परवीन, हाजी मुबीन खान उपस्थित थे।
समाजसेविका निशा खान ने महापौर जी को बताया कि 8 जनवरी को इस समस्या के बारे में मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. को और महापौर को भी निवेदन दिया गया था लेकिन कोई कारवाई नहीं की गई। समाज सेविका निशा खान ने नम्र निवेदन कहा कि बारिश के पहले ये दीवार बन जाएगी तो सोनपुर बस्ती के लोगों की परेशानीया कम हो सकती है।
महापौर दयाशंकर तिवारी ने तुरन्त विजिट टीम को भेजने के आदेश दिए और जल्द से जल्द नाले की दीवार बनाने और मरम्मत करवाने के आश्वासन दिया।