अस्तित्व फाऊंडेशन कर रहा गरीबो की मदत
नागपुर। पिछले वर्ष से चल रही कोरोना महामारी पर लगाम लगाने हेतु शहरो मे आए दिन लॉकडाऊन बढते हि जा रहा है। परीणाम स्वरूप गरीब मजदूर, दुकानो मे काम करनेवाले, रोज रिक्षा चलाकर दो वक्त की रोटी कमाने वाले परिवारो को पेट पालना मुश्किल हो गया है, ऐसे परिवारो पर तो भुख से मरने की नौबत आ रही है।
सरकार द्वारा चावल गेहूं तो राशन की दुकानो पर मुहैय्या कराया जा रहा है मगर फिर भी बहोत सी जरूरत की सामुग्री खरीदने के लिए लोग कमाई बंद होने से परेशान है। ऐसे परिवार और उनकी परिस्थिती का जायजा लेते हुये फिर एक बार नागपुर शहर की अस्तित्व फाऊंडेशन नामक सामाजिक संस्था अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करने गरीब और मजदूर लोगो को घरगुती किराणा सामान पहुचाने के लिए सामने आयी।
अस्तित्व फाऊंडेशन की ओर से गरीब जरूरत मंद परिवार को सुरक्षा नियमो का पालन करते हुये रोजमर्रा मे ईस्तेमाल होनेवाले किराणा सामान (चावल, विवीध प्रकार की दाले, शक्कर, चायपत्ती, नमक, मिर्च, हलदी, मसाले, सोयाबीन बडी आदी) संस्था के कार्यकर्ताओ द्वारा पहुचाया जा रहा है। यह कार्य संस्था अध्यक्ष प्रकाश हेडाऊ, कार्याध्यक्ष राजेश संत एवं महिला मंडल सचिव श्रीमती शिलाताई कोहळे इनके मार्गदर्शन मे चल रहा है।
इस कार्य मे विशाल बोकडे, संजय हेडाऊ, विनोद नंदनवार, गोपाल हेडाऊ, प्रमोद हेडाऊ, गणेश धकाते, गणेश हेडाऊ, रवी धकाते, नितीन गोखले, रोहित नंदनवार सहयोग दे रहे है। इस महामारी से निपटने हेतू प्रशासनिक सुरक्षा नियमो का पालन करते हुये अपने घर मे स्वस्थ एवं सुरक्षित रहने संदेश भी दे रहे है।