Loading...

धनुर्मास पर मंदिरों में तुलसी अर्चना, गोष्टी प्रसाद वितरण



नरसिंह मंदिर, द्वारकाधीश, वेंकटेश देवस्थान, लक्ष्मीनारायण मंदिर में विविध आयोजन

नागपुर (आनन्दमनोहर  जोशी)। गत छह दशकों से शहर के धारस्कर मार्ग स्थित मंदिरों में श्री गोदांबा और भगवान रंगनाथ के उत्सव का आयोजन धनुर्मास में किया जा रहा है. 

इस मौके पर सुबह मंगला आरती हो रही है. नंदकिशोर कलंत्री, गोपालकृष्ण जोशी और सहयोगी भक्तों द्वारा भजन संकीर्तन की प्रस्तुति की जा रही है. प्रमुख भजनों में श्री श्री गोदा...., माला को कैसे घर आई...., श्रीमन्नारायण नारायण... भजनों की सामूहिक प्रस्तुति की जा रही है. 

साथ ही लक्ष्मीनारायण मंदिर अनाज बाजार, श्रीवेंकटेश देवस्थान, श्रीद्वारकाधीश देवस्थान, नरसिंह मंदिर में नियमित भजनो के आयोजन सुबह 7 बजे से 8.30 बजे सुबह तक 15  जनवरी तक होंगे. तिरुपति की तर्ज़ पर वेंकटेश मंदिर का निर्माण किया गया है. 

वेंकटेश देवस्थान के मंदिर में पद्मावती, लक्ष्मीजी, बालाजी, गोदाम्बा के श्रीविग्रह का पूजन किया जा रहा है. यहाँ मंदिर के चहुँओर महाभारत, रामायण, पौराणिक काल के चित्र दर्शनीय है. 

श्रीवेंकटेश देवस्थान मे डीडवाना रामानुज पीठ के स्वामी घंश्यामाचार्यजी के निर्देशानुसार विविध आयोजन वर्षभर किये जाते है. द्वारकाधीश देवस्थान मे रामानुजाचार्य पीठ के श्रीनिवासाचार्यजी महाराज, कृष्णलीला, द्वारकाधीश, रुक्मिणी, गोपालकृष्ण भगवान् के चित्र उकेरे गए है. 

श्रीनरसिंह मंदिर मे श्रीजी महाराज, निम्बार्क भगवान, लक्ष्मीजी, प्रह्लाद के साथ भगवान नरसिंह की प्राण प्रतिष्ठा की गई मूर्तियों का पूजन किया जा रहा है. अनाज बाजार स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में भगवान का श्रृंगार कमल पुष्प मालाओं और आकर्षक पोशाक के साथ किया जा रहा है. 

मंदिर में कथाओं के आयोजन किये जा रहे है. मंदिरों के पुजारी पंडित अशोक शर्मा,पंडित गोपाल दधिची, पंडित गोवर्धन दधीचि, पंडित राजेन्द्र पाण्डे, पंडित महेश पाराशर महंत रोहितदास भगवान् की सेवा में सहयोग कर रहे है.
समाचार 273476795480330260
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list