175 घंटे अखंड गायन द्वारा होगा विश्वविक्रम बनाने का प्रयास
https://www.zeromilepress.com/2024/01/175.html?m=0
28 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम
नागपुर। महाराष्ट्र शासन के सामाजिक न्याय विभाग और मनीष पाटील फाऊंडेशन के द्वारा कॅन्सर और टी.बी.मुक्त भारत अभियान के लिये संगीतद्वारा जनजागृती का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. 28 जनवरी से शुरू हो रहा ये कार्यक्रम 4 फरवरी तक चलेगा. नॉनस्टॉप 175 घंटे गाने गाकर विश्वविक्रम बनाने का उनका प्रयास है.
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर इंटरनॅशनल कन्व्हेंन्शन सेंटर, कामठी रोड, नागपुर यहा 28 जनवरी को सुबह 11 बजे ये कार्यक्रम सुरू होगा और 4 फरवरी शाम 6 बजे तक 175 तास ये कार्यक्रम नॉनस्टॉप शुरू रहेगा. इस कार्यक्रम के उद्घाटक कलेक्टर डॉ. विपीन इटनकर, अध्यक्षस्थान पर पूर्व पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत, पूर्व राज्यमंत्री सुलेखा कुंभारे इन मान्यवरों की उपस्थिती रहेंगी. कार्यक्रम की संकल्पना तथा आयोजक मनीष पाटील, समन्वयक सुरज शर्मा, अॅड. भगवान लोणारे है. जिल्हा क्षयरोग अधिकारी डॉ. विद्यानंद गायकवाड हा इस कार्यक्रम को विशेष सहयोग मिला.
कार्यक्रम में आयोजन समिती के सदस्य तथा गायक कलाकार अंजली डब्रासे, अलका वाघमारे, संगीता गावंडे, सतीश अलोणे, मल्लवी दाऊथकानी, संगीता तांबुसकर, वैशाली तलवेकर, विजया वैद्य, तुषार रंगारी, माधव लोखंडे, अशोक गणवीर, सुनील हिरेखान, दुर्गेश जेसवानी, किशोरी गणवीर आदी का सहभाग रहेगा. गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड म्युझिकल ग्रुप का विशेष सहकार्य रहेगा. इस कार्यक्रम का आयोजन कॅन्सर आणि टी. बी. बाबत जनजागृती करने के उद्देश से किया गया है.
