Loading...

विश्व सिंधी सेवा संगम वूमेन ज़ोन 2 ने मनाई फूलों संग होली


नागपुर। सिन्धी सामाजिक सेवा संस्था के समस्त सदस्यों द्वारा शनिवार के दिन जरीपटका स्थित होटल में विश्व सिंधी सेवा संगम ने बड़ी ही सादगी से मनाई फूलों व गुलाल संग होली , इस रंगों से भरे उल्लास भरे माहौल में विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र वूमेन ज़ोन 2 की प्रेसिडेंट शिल्पा तलरेजा, नेशनल वाइस प्रेसिडेंट कंचन जगयासी व संस्था की डायरेक्टर वकील मीरा भमभानी ने सर्वप्रथम अपने इष्ट देव को याद कर उन्हें फूल चढ़ा, दीप प्रज्ज्वलित कर व गुलाल का टीका लगाया गया। होली के रंगों पर हर एक रंग का महत्व कंचन जगयासी द्वारा अपने उद्बोधन द्वारा सभी को समझाया गया, हाल ही में गरीब बच्चों के बीच रह सेवा भाव का भाव लिये कुछ नवयुवा बच्चों द्वारा सेवा कार्य की अभिलाषा को किस कदर पर लगाकर उन्हें प्रेरित कर सफल कार्यक्रम के बारे में शिल्पा तलरेजा ने होली मिलन कार्यक्रम में आए कुछ नये अतिथियों को अवगत करवाया साथ ही नये सदस्यों को सेवा कार्य के उद्देश्य से बनी विश्व सिंधी सेवा संगम संस्था की खूबियों से अवगत कराते हुए जुड़ने के लिये भी प्रेरित किया गया। नागपुर विश्व सिंधी सेवा संगम वूमेन टीम जोन 2 के कार्यक्रम के समस्त क्रियाकलापों को सुनकर रीवा से आए अतिथि डिम्पल थारवानी इतना प्रेरित हुई को उन्होंने अपने रीवा क्षेत्र में भी विश्व सिंधी सेवा संगम की संस्था खोलने की इच्छा जाहिर की ओर उन्होंने भी इसी तरह सेवा में संलग्न रहने वाले अपनी सखियों को जोड़ने की अभिलाषा जताई। 

संस्था की प्रेसिडेंट व नेशनल वाइस प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी भावना बच्चानी व मोनिका मैथवानी ने उन्हें रीवा में संस्था खोलने में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत बहुत से सदस्यों ने भाग ले कार्यक्रम को सफल बना सभी को अपने रंग से रंग सरोबार किया गया। सभी ने एक दूसरे को खुब गुलाल रंग लगाया और फूलों की बारिश भी होली, फूलों की पंखुड़ियों से खुशनुमा सुगंधित माहौल के बीच सभी के खिले-खिले चेहरे देखते ही बनते थे साथ ही जोर-जोर से होली है व जय झूलेलाल के जयघोष लगाये गये। साथ ही सभी ने भक्ति रस के गीतों में डूब , सिन्धी गीतों पर झूमकर नाचा-गाया और सभी ने एक-दूसरे का मुंह गियर व मीठे समोसे से मीठा करवाया । कार्यक्रम के अंत में सभी ने साथ में खाना खाया और सभी आए हुए अतिथियों का अंत में मीरा भमभानी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम में आए समसत अतिथियों व संस्था से जुड़े सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। होटल प्रबंधक ने भी सभी का धन्यवाद कहते हुए होली की शुभकामनाए दी और पुनः इसी तरह के आयोजन के संचालन के लिये वे सदैव तत्पर रहेंगे ये आश्वासन दिया । कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मिलित किरण जीवनानी, भूमिका प्रेमानी, सुनीता बजाज, नीतू बंसल, मंजू पंजवानी, लता भाग्या व अन्य सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रंगों का लुफ़्त उठा होली मिलन समारोह को सफल बनाया।
समाचार 2611252550609786849
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list