Loading...

वेकोलि ने सोल्लास मनाया ‘विश्व पर्यावरण दिवस’


नागपुर। टीम वेकोलि ने विश्व पर्यावरण दिवस पर आज 05 जून को कंपनी मुख्यालय में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। पर्यावरण दिवस के इस कार्यक्रम में सीएमडी श्री जे. पी. द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक तकनीकी (संचालन तथा योजना/परियोजना) श्री ए. के. सिंह, निदेशक (वित्त) श्री बिक्रम घोष एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर म्हेत्रे उपस्थित थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में वेकोलि के सीएमडी श्री जे. पी. द्विवेदी ने पर्यावरण ध्वज फहराया तथा कर्मियों को पर्यावरण - संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलाई। इसके उपरांत, कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष श्री पी. एम. प्रसाद के पर्यावरण दिवस के संदेश का वाचन महाप्रबंधक (पर्यावरण) श्री ए. के. दीक्षित द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान, पर्यावरण संवर्धन के क्षेत्र में, वेकोलि द्वारा किए जा रहे विविध प्रयासों पर आधारित पोस्टर का अनावरण किया गया। उपरान्त सभी अतिथियों ने पौधा रोपण किया। 

इस अवसर पर महाप्रबंधक गण, विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री मिलिंद चहांदे, प्रबंधक (जनसंपर्क) ने किया।
समाचार 8307480729607039415
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list